खडे़ ट्रक से टकराई टवेरा, दो मरे छह घायल

संस, बरकट्ठा : जीटी रोड पर आड़े- तिरछे खड़े ट्रक लगातार मौत बांट रहे हैं। एक पखवाड़े के अंदर खड़े ट्रक

By Edited By: Publish:Sun, 16 Nov 2014 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 16 Nov 2014 01:15 AM (IST)
खडे़ ट्रक से टकराई टवेरा, दो मरे छह घायल

संस, बरकट्ठा : जीटी रोड पर आड़े- तिरछे खड़े ट्रक लगातार मौत बांट रहे हैं। एक पखवाड़े के अंदर खड़े ट्रक से टकराने की तीसरी दुर्घटना में शुक्रवार की रात सीमांध्र के सिरकाकुलम जिले के दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। सभी टवेरा एमयूवी (एपी 37 एक्स 6213) से बोधगया से कोलकाता जा रहे थे। तभी गोरहर थाना के गोरहर गांव के समीप तेज गति से आ रही टवेरा ने सड़क पर खड़े ट्रक (एपी- 6213) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में सिरकाकुलम के 42 वर्षीय रमेश नायडु व 40 वर्षीय ए नायडु शामिल हैं। वहीं चंदखेरी नायडु, अपलासम नायडु, लक्ष्मण राव, चिन्ताअपल नायडु समेत अन्य दो बुरी तरह घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गोरहर थाना के एएसआई चातर के नेतृत्व में जवानों ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी