नेशनल शूटिंग पंकज रहा अव्वल

जासं, हजारीबाग : शहर के संत रॉबर्ट प्लस टू स्कूल के छात्र पंकज गुप्ता ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जू

By Edited By: Publish:Sat, 11 Oct 2014 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Oct 2014 09:11 PM (IST)
नेशनल शूटिंग पंकज रहा अव्वल

जासं, हजारीबाग : शहर के संत रॉबर्ट प्लस टू स्कूल के छात्र पंकज गुप्ता ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। पंकज शहर के पास स्थित सिरसी शंकरपुर का निवासी है। पंकज ने बताया कि बिहार में उसने तीन महीने का शूटिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया। 19 सितंबर को दिल्ली में ट्रेनिंग लेने के बाद 25 सितंबर को फाइनल शूटिंग के लिए सभी राज्यों के निशानेबाजों के साथ प्रतियोगिता के लिए उसका चयन हुआ। 27 सितंबर को पंकज ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्मी ऑफिसर द्वारा पंकज को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। पंकज ने अपनी उपलब्धि से हजारीबाग समेत झारखंड को भी गौरव दिलाया है। उसने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता एवं पिता केदार साव तथा गुरुजनों व मित्रों को दिया है।

chat bot
आपका साथी