करंट लगने से युवक की मौत, सड़क जाम

टाटीझरिया : एसबीआई शाखा और बीएसएनएल टावर के समीप एनएच 100 पर मंगलवार की शाम बिजली तार जोड़ने पोल पर च

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 07:58 PM (IST)
करंट लगने से युवक की मौत, सड़क जाम

टाटीझरिया : एसबीआई शाखा और बीएसएनएल टावर के समीप एनएच 100 पर मंगलवार की शाम बिजली तार जोड़ने पोल पर चढ़ा अनिल राम (30 वर्ष, पिता ईश्वर राम) करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छोटा डहरभंगा का रहने वाला था व निजी तौर पर बिजली मिस्त्री का काम करता था।

हरिजन मुहल्ला का ट्रासंफार्मर जो बैंक के आगे था, उसपर कुछ काम हो रहा था। सब स्टेशन से शट डाउन किया गया था। इसी क्रम में बीएसएनएल टावर के समीप तार जोड़ने अनिल पोल पर चढ़ गया। वह काम कर ही रहा था कि अचानक बिजली आ गई। इससे कुछ देर तक वह तार से सटा रह गया फिर एक झटके के साथ नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही डहरभंगा और टाटीझरिया के आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सब स्टेशन के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर एनएच 100 जाम कर दिया।

ग्रामीणों का नेतृत्व रविन्द्र यादव कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था। टाटीझरिया थाना प्रभारी सनोज कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी