अपहरण का प्रयास विफल करने वाली छात्रा सम्मानित

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 08:37 PM (IST)
अपहरण का प्रयास विफल करने वाली छात्रा सम्मानित

संस, हजारीबाग : संत रॉबर्ट विद्यालय में कक्षा पांच की 13 वर्षीय छात्रा आयशा दास के साहसिक कदम के लिए शुक्रवार को विद्यालय में एक समारोह का आयोजन कर उसे सम्मानित किया गया। विभिन्न संगठनों ने अपहरण का प्रयास करने वाले अपराधियों की पिटाई कर उनके मंसूबों पर पानी फेर देने वाली आयशा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए 11 सौ रुपए नगद तथा चार सेट स्कूल व कराटे ड्रेस देकर सम्मानित किया। यह राशि उसे कराटे की शिक्षा के लिए दिया गया है। मौके पर उसकी बहादुरी को सम्मानित करने के लिए नप उपाध्यक्ष आनंद देव, एसपी के दूत सह यातायात प्रभारी रमाशंकर मिश्र, महिला उत्थान समिति सुनीता देवी, समेत कई संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि मंगलवार 16 सिंतबर को विद्यालय से महज पांच सौ मीटर दूर एक मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उसे लकड़ा गोदाम रोड में उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका अपरहण का प्रयास किया। छात्रा ने सिर्फ इसका विरोध ही नहीं कि बल्कि उस की जोरदार पिटाई कर दी। शुक्रवार को उसकी बहादुरी के लिए एसपी मनोज कौशिक की ओर से प्रशस्ति पत्र, नप उपाध्यक्ष आनंद देव की ओर से 11 सौ रुपए तथा दो सेट ड्रेस तथा महिला उत्थान समिति की ओर से उसे दो सेट ड्रेस दिया गया। मौके पर प्राचार्य सिस्टर इग्नेश के अलावा यातायात विभाग के अनिल कुमार सिंह, सुबोध कुमार, राहुल सिंह, दिपक कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजीत रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी