युग शिल्पी कार्यशाला में उमड़े गायत्री परिवार के सदस्य

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 10:59 PM (IST)
युग शिल्पी कार्यशाला में उमड़े गायत्री परिवार के सदस्य

हजारीबाग : गायत्री परिवार के तत्वाधान में आयोजित युग शिल्पी कार्यशाला प्रमंडल के पांच सौ लोगों ने हिस्सा लिया। रविवार को गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बाद पूर्व आईजी दीपक वर्मा ने किया।

मौके पर गायत्री परिवार के डुमर मल जैन, डा. ललिता जैन, प्रभाकर तथा कामेश्वर सिंह समेत उपस्थित थे। कार्यशाला में हरिद्वार से आए परिवार के विचारकों ने गायत्री परिवार के विचारों को विस्तार पूर्वक रखा। मौके पर प्रमंडल में प्रचार प्रसार के लिए एक ज्ञान रथ का उदघाटन किया गया। वहीं कार्यशाला में दान स्वरुप पांच हजार की राशि डुमर मल जैन ने दान स्वरुप दिया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह चार बजे प्रात: जागरण से हुआ तथा समापन हवन संस्कार से हुआ। मौके पर बीके मेहता, राजकुमार स्वर्णकार, मुन्द्रिका प्रसाद, डॉ. मधुबाला, प्रमिला, कैलाश साव, मनोज गोस्वामी, मनोज गोस्वामी, शिवनारायण साहू, आजादी चौधरी, लालती देवी समेत कई लोग करीब 500 परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी