आत्मसमर्पण नीति को और भी बनाया जाएगा आकर्षक : डीजीपी

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 10:14 PM (IST)
आत्मसमर्पण नीति को और भी बनाया जाएगा आकर्षक : डीजीपी

संस, हजारीबाग : पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को डीजीपी राजीव कुमार ने पुलिस कैंटीन का उदघाटन करते हुए कहा कि राज्य में नक्सलियों के आत्मसमर्पण नीति को और भी आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग के नई योजनाएं ला रही है। ओपेन जेल भी इसी योजना का एक हिस्सा है। अन्य संगठनों द्वारा आत्मसमर्पण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि राज्य में प्रतिबंधित सूची में शामिल नक्सलियों को ही इस योजना में लाभ मिलेगा। वहीं पुलिस कैंटिन के बारे में बोलते हुए कहा कि विभाग पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कल्याणकारी योजना बना रही है। आज पीटीसी में राज्य का पांचवा पुलिस कैंटीन का उदघाटन किया जा रहा है। इस माह के अंत तक दस अन्य स्थानों पर भी कैंटीन प्रांरभ हो रहा है। एक वर्ष के भीतर राज्य के सभी पुलिस केंद्रों तथा अन्य बटालियनों में भी कैटिंन खोल दिया जाएगा। इससे डीजीपी राजीव कुमार हजारीबाग हेलीकाप्टर से पहुंचे। पीटीसी ग्रांउड में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उदघाटन के बाद अन्य जिलों से आए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। मौके पर डीआईजी पीआर रविदास, एसपी मनोज कौशिक सहित चतरा, कोडरमा, गिरीडिह के एसपी अलावा सीआरपीएफ के कमाडेंट मुन्ना सिंह, डीएसपी अरविंद सिंह, सतीशचंद्र झा,

समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी