बिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया घेराव

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:12 PM (IST)
बिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया घेराव

बरही : बरही, चौपारण, पदमा, प्रखंडों में व्याप्त बिजली समस्या के खिलाफ व बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर काग्रेस ने बरही विद्युत कार्यालय का जोरदार तरीके से घेराव कर धरना दिया।

इससे पूर्व प्रखंड काग्रेस समिति के बैनर तले झण्डा बैनर लेकर बरही चौक, बाजार व उसके आसपास के चारों मार्गो पर जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया। धरना के दौरान 14 सूत्री मागों का ज्ञापन जीएम के नाम विद्युत कार्यपालक अभियंता विनय कुमार को सौंपा गया। मौके पर पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि जब तक बिजली समस्या का निदान नहीं होता कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।

कांग्रेस ने बरही को चतरा लाईन से शीघ्र अलग करने , बरही में अतिरिक्त 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराये जाने, साथ ही नये पावर सब स्टेशन का निर्माण करने , बिजली कटौती का समय निर्धारण आदि की मांग रखी।

मौके पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने एक सप्ताह में बरही से चतरा लाइन अलग करने की कार्रवाई शुरू करने सहित अन्य मांगों पर आश्वासन दिया। मौके पर विद्युत सहाय विद्युत अभियंता केके शर्मा भी मौजूद थे। वहीं समस्याओं का साकारात्मक सहयोग प्रदान करने की बात की।

धरना-प्रदर्शन में पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मो. क्यूम अंसारी, वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, काग्रेस जिला महामंत्री सोनू गोप, प्रखंड अध्यक्ष इकबाल रजा, सुरेन्द्र रजक, युवा काग्रेस बरही विधान सभा अध्यक्ष अजय दुबे, आकाश राज, बिनोद सिंह, मुखिया बरही पश्चिमी के शमशेर आलम, धनवार के राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, करसो के शकर राम चंद्रवंशी, पंचमाधव के कामेश्वर रविदास, सराफत अली, काग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष टेकलाल यादव, त्रिलोकी राणा, किशुन यादव, सिकन्दर निषाद, संजीव घोष आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

chat bot
आपका साथी