चुनाव : स्वींग से फंसा आंकड़ा नहीं तो तस्वीर साफ था

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 11:44 PM (IST)
चुनाव : स्वींग से फंसा आंकड़ा नहीं तो तस्वीर साफ था

चौपारण : मुहल्लों में बच्चे विभिन्न राजनीतिक दलों के झडे के साथ खेल रहे हैं। वहीं चौक-चौराहों पर जमी चौपाल अब हार जीत के मंथन में लग गई है। लोग बूथवार, पंचायत वार के बाद अपनी मजबूती दिखाने के लिए जातिवार वोटों पर दलीलें पेश कर रहे हैं। वोटों का बंटवारा मुख्य रूप से काग्रेस, भाजपा व आजसू तक ही सिमटा रहा। इन चौपलों के दावे भी बेहद दिलचस्प हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा को जहा मोदी लहर का फायदा हुआ वहीं काग्रेस को भी अल्पसंख्यक वर्ग का थोक वोट मिला। इसी प्रकार आजसू को दो बड़ी आबादी वाली जातियों का खुला समर्थन मिला। हालांकि अंतिम समय में झाविमो का वोट बैंक स्वींग कर दूसरे दलों में चला गया, आकड़ा यहीं आ कर फंस रहा है नहीं तो तस्वीर साफ हो जाता।

chat bot
आपका साथी