चार साल में पहली बार मिला बिजली बिल, बकाया देख उपभोक्ता की बढ़ी परेशानी

चार साल में पहली बार मिला बिजली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 07:22 PM (IST)
चार साल में पहली बार मिला बिजली बिल, बकाया देख उपभोक्ता की बढ़ी परेशानी
चार साल में पहली बार मिला बिजली बिल, बकाया देख उपभोक्ता की बढ़ी परेशानी

चार साल में पहली बार मिला बिजली बिल, बकाया देख उपभोक्ता की बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र,गुमला : फसिया पंचायत के बरटोली के विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को भाजपा नेता देवेन्द्र लाल उरांव के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की और उपभोक्ताओं के नाम अनाप- शनाप भेजे गए बिल क शिकायत की। कहा कि फसिया पंचायत के अंतर्गत बरटोली हरिजन बस्ती में लगभग 480 लोग रहते हैं और सभी बीपीएल हैं। कंपनी की ओर से मात्र 30 रुपये मासिक बिजली बिल भुगतान करने की बात कहते हुए वर्ष 2018 में बिजली कनेक्शन लगाया गया था। विभाग से लगाया गया मीटर खराब हो गया और बंद हे। लगभग चार साल के बाद अचानक किसी का पांच हजार तो किसी का दस और किसी का बारह हजार रुपये बिल आया है। चार साल के बाद अचानक इतना अधिक बिल आने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।भाजपा नेता के साथ अनिल साहु,वैदनाथ राम, विजय राम,सुगमा,राहुल राम भारती देवी,लक्ष्मी देवी,पंकज राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी