डुड़िया विद्यालय में होगी प्लस टू की पढ़ाई

संवाद सूत्रभरनो (गुमला) भरनो बीडीओ नीतू सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड साक्षरता समिि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
डुड़िया विद्यालय में होगी प्लस टू की पढ़ाई
डुड़िया विद्यालय में होगी प्लस टू की पढ़ाई

संवाद सूत्र,भरनो (गुमला) : भरनो बीडीओ नीतू सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड साक्षरता समिति की हुई बैठक में उउवि डुड़िया में प्लस टू की पढ़ाई का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कानारोआ, डुडिया और पबेया में उत्क्रिमत हाई स्कूलों और प्रबंधन समिति के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक में सीओ प्रीति केरकेट्टा, बीईईओ विमल कांत झा, बीआरपी शमीम एजाज, अर्जुन केसरी, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना शाही आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी