पानी की समस्या दूर करने को बड़े पैमाने पर लगेंगे चापाकल

संवाद सहयोगीगुमला तेजी से बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ रही जल संकट से लोगों को निजात दिलाने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:53 PM (IST)
पानी की समस्या दूर करने को बड़े पैमाने पर लगेंगे चापाकल
पानी की समस्या दूर करने को बड़े पैमाने पर लगेंगे चापाकल

संवाद सहयोगी,गुमला: तेजी से बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ रही जल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर चापाकल लगवाया जाएगा। विभाग द्वारा खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कर लोगों को राहत देने का कार्य भी किया जाएगा। गुमला जिला में गर्मी के आहट के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। विभाग द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं किए जाने के कारण लोगों को पानी के परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी जरुरत पड़ जाती है। लेकिन इस वर्ष पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लोगों को पानी की समस्या को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए ठोस कदम उठाया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार मणि ने बताया कि जिला के 159 पंचायतों में प्रति पंचायत 5-5 कुल 795 ट्यूबवेल की खुदाई की जाएगी। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है और जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला में खराब पड़ें हैंडपंपों को भी ठीक कराने का प्लान हैं। फिलहाल जिला में कुल 798 खराब पड़े हैंडपंपों को चिन्हित किया जा चुका है। इन हैंडपंपों को जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा। बड़ी संख्या में खराब पडे हैंडपंपों के दुरुस्त होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। नियमित रुप से भी खराब हैंडपंपों को दुरुस्त करने का काम चलता रहेगा। हैंडपंपों की मरम्मत के लिए विभाग द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर काल कर खराब हैंडपंपों को ठीक करा सकेगा। उन्होंने कहा कि विभाग हर संभव यह प्रयास करेगा कि कहीं भी पानी के लिए लोगों को भाग दौड़ नहीं करना पडे।

chat bot
आपका साथी