ट्रक ने ऑटो को मारा धक्का, 7 घायल

रायडीह : थाना क्षेत्र के हरिणा छापर करम ढलान में शनिवार को एक मालवाहक ट्रक ने यात्रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 09:16 PM (IST)
ट्रक ने ऑटो को मारा धक्का, 7 घायल
ट्रक ने ऑटो को मारा धक्का, 7 घायल

रायडीह : थाना क्षेत्र के हरिणा छापर करम ढलान में शनिवार को एक मालवाहक ट्रक ने यात्रियों को लेकर जा रहे टेम्पू को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो और ट्रक दोनों वाहन गढ़े में गिर गए। ट्रक का खलासी समेत ऑटो पर सवार सात लोग घायल हो गए। ट्रक चालक नशे में धुत था। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार ¨सह एएसआई फागु राम उरांव, नागमणि ¨सह वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह में भर्ती कराया। घायलो में खलासी निरंजन राय, ऑटो सवार जरजट्टा कुसुमडीह के ठनकु ¨सह,गुमला ढोढरीटोली के सावना भगत, कटकायां के ललित टोप्पो, छत्तरपुर के ऋतु देवी, पदमावती देवी आदि के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी