प्रमुख स्थल को चिह्नित कर नेताजी की प्रतिमा की होगी स्थापना : उपायुक्त

जागरण संवाददाता गुमला परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रशासन गुमला द्वारा नेताजी सुभाष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 07:35 PM (IST)
प्रमुख स्थल को चिह्नित कर नेताजी की प्रतिमा की होगी स्थापना : उपायुक्त
प्रमुख स्थल को चिह्नित कर नेताजी की प्रतिमा की होगी स्थापना : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, गुमला : परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रशासन गुमला द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, डीडीसी कर्ण सत्यार्थी, सदर एसडीओ रवि आनंद ने संयुक्त रूप से मंच पर अधिष्ठापित नेताजी के आदमकद कटआउट पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर शत-शत नमन किया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को स्मरण करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपना जीवन तक न्यौछावर कर दिया। अत: हमें नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि सुभाष चंद्र बोस का प्रमुख नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वर्तमान समय में युवाओं को नेताजी के आदर्श पर चलकर देश की सेवा में निस्वार्थ रूप से योगदान देने की जरूरत है। सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए बलिदान को देश कभी भी भुला नहीं पाएगा। आज हमें उस ही बलिदान को स्मरण करते हुए उनके जज्बे, त्याग और समर्पण से सीखने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने गुमला जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना के विषय में कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में प्रमुख स्थल को चिह्नित कर नेताजी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डीडीसी कर्ण सत्यार्थी ने भी संबोधित किया।

इससे पूर्व स्वागत भाषण करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय ने नेताजी के असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। इसके पश्चात प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदमकद कटआउट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया।

chat bot
आपका साथी