्रओम नम: शिवाय के नारों से गूंजायमान हुआ शिवालय

जागरण टीमगुमला पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को गुमला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:25 PM (IST)
्रओम नम: शिवाय के नारों से गूंजायमान हुआ शिवालय
्रओम नम: शिवाय के नारों से गूंजायमान हुआ शिवालय

जागरण टीम,गुमला : पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को गुमला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में शिवभक्तों ने श्रद्धा भक्ति के साथ जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव और ओम नम: शिवाय के नारों से गुमला का शिवालय गूंज उठा। गुमला जिला के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र अर्पित किया। फल के भोग लगाए और शिवलिग में जलाभिषेक किया। गुमला शहरी क्षेत्र के करमटोली स्थित प्राचीन बूढ़वा महादेव मंदिर में भक्तों ने पंक्तिवद्ध होकर जलाभिषेक किया। गुमला का प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम में दूर-दूर से शिव भक्त पहुंचे थे। प्राचीन मंदिर के शिवलिग में जलाभिषेक किया। खंडित त्रिशुल की पूजा की और त्रिशुल के खंडित भाग को उठाकर परिक्रमा किया। कहा जाता है कि सच्चे मन से परिक्रमण करने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। घाघरा के देवाकी बाबा धाम शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। कोरोना महामारी को देखते हुए शिव भक्तों ने कोरोना गाइडलाईन का पालन भी किए। नदी में स्नान कर शारीरिक दूरी बनाते हुए पूजा अर्चना की। पालकोट के सभी शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। अति प्रचाचीन बूढा महादेव मंदिर, ऋषिमुख पर्वत शिखर आश्रम स्थित मनोकामना शिवलिग , देवगांव शिव मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा रहा भक्त हर हर महादेव व बोलबम के नारे शिवालयों में गुंज रहा था। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उड़ीसा राज्य से आए कांवरियों ने ऋषिमुहख पर्वत शिखर स्तिथ मनोकामना शिवलिग में जलाभिषेक किया. कामडारा के बानपुर ,बटेश्वरधाम जरिया आमटोली पहाड़ गांव , कामडारा मंडा टांड़ शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया. पूजा अर्चना की और सुख शांति समृद्धि की कामना की। रायडीह में वासुदेव कोना के ऐतिहासिक शिव मंदिर भी भक्तों ने आस्था और विश्वास के साथ पूजा की। जलाभिषेक किया. मरदा के महासदाशिव मंदिर में शिवलिग का भव्य श्रृंगार किया गया। स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. ग्रामीण क्षेत्र के शिवालय यथा आंजन धाम, टोटो, फोरी, खोरा, तर्री, डुमरडीह, करौंदी, कांसीर, चैनपुर, जारी, पालकोट का पींजराडीपा, देवगांव, सिसई का नागफेनी, नगर, बिशुनपुर का रंगनाथ शिव मंदिर आदि शिवालयों में भी भक्तों ने श्रद्धा भक्ति से जलाभिषेक किया. बाबा भोलेनाथ से सृष्टि को कोरोना से मुक्त करने की कामना की।

chat bot
आपका साथी