सूअर के मांस को लेकर उत्पन्न विवाद में पूर्व पीएलएफआइ सदस्य की हुई हत्या

संवाद सूत्र गुमला करंज थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य डहरु उरांव की हत्या मामले क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:17 PM (IST)
सूअर के मांस को लेकर उत्पन्न विवाद में पूर्व पीएलएफआइ सदस्य की हुई हत्या
सूअर के मांस को लेकर उत्पन्न विवाद में पूर्व पीएलएफआइ सदस्य की हुई हत्या

संवाद सूत्र, गुमला : करंज थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के पूर्व सदस्य डहरु उरांव की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए करंज थाना की पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने बरामद किया है। हत्यारोपी मंगल दास उरांव उर्फ मातो उरांव, परमेश्वर उरांव उर्फ बाऊ, शंकर साहु और बीरेन्द्र उरांव उर्फ तोता ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वे लोग डहरु की हत्या नहीं करते तो डहरु उन लोगों की हत्या कर देता। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बुधवार को गुमला थाना में संवाददाता सम्मेलन कर गिरफ्तार हत्यारोपियों की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक डहरु उरांव पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य था और आठ माह पहले जेल से निकला था। पिछले 28 अप्रैल को अंबेरा गांव में सरहुल महोत्सव था। सरहुल महोत्सव के अवसर पर सूअर का मांस प्रसाद के रूप में प्रत्येक घर में वितरण करने की परंपरा है। डहरु सूअर का मांस अधिक मांग रहा था। जब हत्यारोपियों द्वारा सभी को बराबर देने की बात कहते हुए उसे अधिक देने से इंकार किया तो डहरु ने उन लोगों को जान से मारने की धमकी दी। डहरु पीएलएफआइ का पूर्व सदस्य था जिस कारण हत्यारोपी डर गए और अपनी जान की सुरक्षा के लिए एक प्लानिग के तहत सभी एक साथ शराब का सेवन किया और कुआं के पास ले जाकर डबरू की टांगी से मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुआं में डाल दिया था। पुलिस अवर निरीक्षक अनंत कुमार शर्मा के नेतृत्व में चारों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी