गुमला एसडीओ करेंगे सिसई कांड की जांच

संवाद सहयोगीगुमला उपायुक्त शशि रंजन ने सिसई में दो समुदायों के बीच हुई हिसक वारदात में बोलवा उरांव की हत्या और कुछ लोगों के घायल होने के मामले की मजेस्ट्रियल जांच कराने का आदेश जारी किया है। जांच की जिम्मेवारी गुमला सदर के अनुमंडल पदा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 08:49 PM (IST)
गुमला एसडीओ करेंगे सिसई कांड की जांच
गुमला एसडीओ करेंगे सिसई कांड की जांच

संवाद सहयोगी, गुमला : उपायुक्त शशि रंजन ने सिसई में दो समुदायों के बीच हुई हिसक वारदात में बोलवा उरांव की हत्या और कुछ लोगों के घायल होने के मामले की मजेस्ट्रियल जांच कराने का आदेश जारी किया है। इसकी जिम्मेदारी गुमला सदर के अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव को दी गई है। उपायुक्त ने आदेश पत्र में कहा है कि इस घटना की जांच कराना नितांत आवश्यक है। सात अप्रैल को सिसई थाना के खासबस्ती के हेठपाड़ा मोहल्ला में बोलवा उरांव पर वहां के कुछ लोगों ने विद्वेष की भावना से लाठी डंडा से पीट दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीओ को नियमानुसार जांच कर जांच प्रतिवेदन शीघ्र देने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी