समझौता का प्रयास विफल, वार्ड सदस्य ने थाना में की लिखित शिकायत

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सड़क की सफाई के दौरान वार्ड सदस्य नूतन रानी उर्फ पुतुल के साथ कथित तौर पर विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार अपमान और छेड़छाड़ की घटनाओं का मामला अब कानूनी रुप लेता जा रहा है। वार्ड पार्षद नूतन रानी ने गुमला थाना प्रभारी के नाम से एक शिकायती पत्र लिखकर दिया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके द्वारा जनहित में विद्यालय के बीचोबीच नगर परिषद द्वारा बनवाए गए आम जनता की सड़क पर गिराए गए मलवा का श्रमदान द्वारा उठाकर हटाए जाने के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाठक योगेंद्र शर्मा राजबल्लभ मिश्रा देवेंद्रनाथ तिवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
समझौता का प्रयास विफल, वार्ड सदस्य ने थाना में की लिखित शिकायत
समझौता का प्रयास विफल, वार्ड सदस्य ने थाना में की लिखित शिकायत

जागरण संवाददाता, गुमला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सड़क की सफाई के दौरान वार्ड सदस्य नूतन रानी उर्फ पुतुल के साथ कथित तौर पर विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार, अपमान और छेड़छाड़ की घटनाओं का मामला अब कानूनी रुप लेता जा रहा है। वार्ड पार्षद नूतन रानी ने गुमला थाना प्रभारी के नाम से एक शिकायती पत्र लिखकर दिया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके द्वारा जनहित में विद्यालय के बीचोबीच नगर परिषद द्वारा बनवाए गए आम जनता की सड़क पर गिराए गए मलवा का श्रमदान द्वारा उठाकर हटाए जाने के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाठक , योगेंद्र शर्मा, राजबल्लभ मिश्रा, देवेंद्रनाथ तिवारी, सुदर्शन शर्मा, त्रिभुवन शर्मा द्वारा गाली गलौज किया गया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। उनके कोमल अंगों को टच करने का प्रयास किया गया। वार्ड सदस्य ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि थाना परिसर में विद्यालय के कुछ शिक्षकों ने घटना केा मनगढंत बताया और वार्ड सदस्य से माफी भी मांगी। पुलिस ने भी समझौता का प्रस्ताव रखा जिसे वार्ड सदस्य ने खारिज कर दिया। वहां थाना प्रभारी के अलावे एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिन्हा भी मौजूद थे। बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। वार्ड सदस्य के शिकायती पत्र को एसटी एससी थाना में अग्रसारित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी