बच्चियों को कराया गया सरकारी कार्यालयों का भ्रमण

[20/04 453 क्करू] +91 94301 9491

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 10:14 PM (IST)
बच्चियों को कराया गया सरकारी कार्यालयों का भ्रमण
बच्चियों को कराया गया सरकारी कार्यालयों का भ्रमण

बिशुनपुर: बिशुनपुर में सबला कार्यक्रम के तहत सी थ्री इंडिया द्वारा किशोरी बच्चियों को बिशुनपुर थाना, हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं युवा मैत्री केंद्र का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बिशुनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बच्चियों को थाना की कार्य शैलियों की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह की जब समस्या हो तो लोग थाना आने से परहेज ना करें। बेझिझक थाना आकर अपनी बातों को रखें। पुलिस हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है। थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे भी सोशल पुलिसिग के तहत पुलिस एवं आम लोगों के बीच अच्छी तालमेल एवं पुलिस द्वारा अपनी कार्यशैली से आम जनता एवं पुलिस के बीच अच्छे संबंध कायम करने का काम करती है। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार ने कहा कि किशोरी बच्ची अपनी किसी भी समस्या को लेकर सरकारी कार्यालय जल्दी जाना नहीं चाहते हैं। उन्हें झिझक होती है। इसलिए आज इन लोगों को बिशुनपुर प्रखंड के सरकारी कार्यों का भ्रमण कराया जा रहा है। ताकि समय आने पर वह बेझिझक अपनी काम करा सकें। इस मौके पर नूतन कुजुर, सरस्वती कुमारी, अनीश कुमारी, सुभानी कुजूर, प्रियंका कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी