एक वोट से होती है जीत-हार, बेकार न जाए आपका वोट

संवाद सूत्र सिसई शनिवार को सिसई में पहला मुद्दा पहला वोट के तहत दैनिक जागरण द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता यात्रा का आयोजन किया गया। इस मतदाता यात्रा में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के अलावे आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रखंड कार्यालय सिसई से आरंभ इस मतदाता यात्रा में शामिल लोग वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल नर हो या नारी मतदान करना है सबकी जिम्मेवारी पहले मतदान फिर जलपान एक वोट से होती है जीत -हार बेकार न जाए आपका वोट उम्र अटठारह पूरी मतदान करना जरूरी आन बान और शान से सरकार बनाए मतदान से आदि नारे लगा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 09:34 PM (IST)
एक वोट से होती है जीत-हार, बेकार न जाए आपका वोट
एक वोट से होती है जीत-हार, बेकार न जाए आपका वोट

सिसई : शनिवार को सिसई में पहला मुद्दा, पहला वोट के तहत दैनिक जागरण द्वारा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए वोट यात्रा का आयोजन किया गया। इस वोट यात्रा में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के अलावे आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रखंड कार्यालय सिसई से आरंभ इस मतदाता यात्रा में शामिल लोग वोट हमारा है अनमोल , कभी न लेंगे इसका मोल, नर हो या नारी मतदान करना है सबकी जिम्मेवारी, पहले मतदान फिर जलपान , एक वोट से होती है जीत -हार, बेकार न जाए आपका वोट, उम्र अटठारह पूरी, मतदान करना जरूरी, आन, बान और शान से सरकार बनाए मतदान से आदि नारे लगा रहे थे। यह वोट यात्रा मेन रोड, बसिया रोड , कुदरा रोड होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई। वोट यात्रा में प्रधानाध्यापक बिपिन बिहारी झा, जगदीश प्रसाद , ब्रजेश कुमार पांडेय, राजेश कृष्ण, शंभू प्रसाद केसरी, अजय कुमार, पुष्पा खलखो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी