बैठक में गांव व विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी,गुमला: आदिवासी विकास उच्च विद्यालय फोरी में समाजसेवी सह सरना समिति अध्यक्ष हंदु भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गांव व विद्यालय के विकास पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के गांव आगमन के बाद से धरातल पर योजनाएं दिखने लगी है। बैठक में अभिभावकों ने कहा कि नामांकित बच्चों की अनुपस्थिति पाए जाने पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चे के घर जाकर पड़ताल करनी चाहिए और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि स्व. कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा घोषणा के अनुरुप क्षेत्र की प्रगति हुई है।हंदु भगत ने बताया कि गांव के विकास के लिए कई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 10:20 PM (IST)
बैठक में गांव व विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा
बैठक में गांव व विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा

गुमला: आदिवासी विकास उच्च विद्यालय फोरी में समाजसेवी सह सरना समिति अध्यक्ष हंदु भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गांव व विद्यालय के विकास पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के गांव आगमन के बाद से धरातल पर योजनाएं दिखने लगी है। बैठक में अभिभावकों ने कहा कि नामांकित बच्चों की अनुपस्थिति पाए जाने पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चे के घर जाकर पड़ताल करनी चाहिए और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि स्व. कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा घोषणा के अनुरुप क्षेत्र की प्रगति हुई है।हंदु भगत ने बताया कि गांव के विकास के लिए कई योजनाओं का चयन किया गया है। इसकी स्वीकृति कराई जाएगी। बैठक में अमरेंद्र कुमार साहा, प्रमोद कुमार, आशिक खान, रुपश्री तिर्की, विजय कुमार, शशि शेखर सिन्हा, एसएमडीसी अध्यक्ष महबूल वक्स आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी