पेड़ से टकराया ट्रक, स्टे¨रग में तीन घंटे तक फंसा रहा चालक

गुमला-सिमडेगा राष्ट्रीय राजमार्ग में टैंसेरा गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह लगभग चार बजे एक भारी मालवाहक ट्रक के पेड़ में टकरा जाने से चालक औरंगाबाद जिला के निवासी वीरेन्द्र और सह चालक पंकज घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 09:17 PM (IST)
पेड़ से टकराया ट्रक, स्टे¨रग में तीन घंटे तक फंसा रहा चालक
पेड़ से टकराया ट्रक, स्टे¨रग में तीन घंटे तक फंसा रहा चालक

गुमला : गुमला-सिमडेगा राष्ट्रीय राजमार्ग में टैंसेरा गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह लगभग चार बजे एक भारी मालवाहक ट्रक के पेड़ में टकरा जाने से चालक औरंगाबाद जिला के निवासी वीरेन्द्र और सह चालक पंकज घायल हो गए। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि दो पेड़ को उखाड़ते हुए तीसरे पेड़ में गाड़ी जा टकराया। जिससे चालक का पैर स्टेय¨रग में फंस गया। सह चालक के हाथ में हल्की चोट लगी थी। उसने हिम्मत दिखाई और चार बजे भोर के सुनसान समय में टैंसेरा गांव में लोगों से बचाने के लिए शोर करने लगा। तत्काल स्थानीय युवक वहां जमा हो गए। तब तक अन्य ट्रक भी वहां पहुंच गई और ट्रक के स्टाफ भी मदद करने लगे। लेकिन स्टेरियंग में पैर ऐसा फंस गया था कि उन लोगों से निकाल पाना संभव नहीं था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गैस कट्टर और जेसीबी मंगवाए और तीन घंटे के बाद चालक को वाहन से निकालने में सफलता मिली। चालक और सह चालक को पुलिस ने तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। चालक का दाहिना पैर टूट गया है।

chat bot
आपका साथी