फोरी में दशहरा मेला 19 को

गुमला प्रखंड के फोरी स्कूल प्रांगण में 19 अक्टूबर को पारंपरिक दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य पहना उरांव ने बताया कि फोरी में विजयादशमी के दिन दशहरा मेला का आयोजन काफी वर्षों से होता आ रहा है। इस दिन गांव के देवी देवताओं की पूजा होगी और विद्यालय प्रांगण में स्व.कार्तिक उरांव और स्व.सुकरु भगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मेला में पारंपरिक सांस्कृतिक गीत संगीत और नृत्य का प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नृत्य दल के रूप में शामिल गांव के खोड़हा दल को सम्मानित भी किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 08:31 PM (IST)
फोरी में दशहरा मेला 19 को
फोरी में दशहरा मेला 19 को

गुमला : गुमला प्रखंड के फोरी स्कूल प्रांगण में 19 अक्टूबर को पारंपरिक दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य पहना उरांव ने बताया कि फोरी में विजयादशमी के दिन दशहरा मेला का आयोजन काफी वर्षों से होता आ रहा है। इस दिन गांव के देवी देवताओं की पूजा होगी और विद्यालय प्रांगण में स्व.कार्तिक उरांव और स्व.सुकरु भगत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मेला में पारंपरिक सांस्कृतिक गीत संगीत और नृत्य का प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नृत्य दल के रूप में शामिल गांव के खोड़हा दल को सम्मानित भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी