स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

गुमला : शहर में उपायुक्त शशि रंजन की अगुवाई में शनिवार की सुबह स्वच्छता ही सेवा अभियान क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:58 PM (IST)
स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक
स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

गुमला : शहर में उपायुक्त शशि रंजन की अगुवाई में शनिवार की सुबह स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। प्रात: सात बजे अधिकारियों का दल शहर के पटेल चौक पहुंचे। हाथों में झाड़ू लेकर सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। उपायुक्त ने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने को कहा एवं कचरा फेकने के लिए कूड़ेदान का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा सूखे व कच्चे कचरा फेकने के लिए अलग-अलग कूडे़दान की व्यवस्था गुमला नगर पालिका द्वारा की गई है उसका उपयोग करें। स्वच्छता आपकी निजी दिनचर्या से जुड़ा मामला है। साथ ही गुमला जिला को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सभी अपना भागीदारी निभाएं। सबकी सहयोगिता से ही गुमला को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सकता है। उन्होंने घर तथा आस पास के नाली व गढ्ढों में अनावश्यक जल के जमाव को रोकने को कहा। अनावश्यक जल के जमाव से अनेक जलजनित बीमारी फैलती है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में जोड़ने के साथ साफ सफाई करने एवं स्वच्छता के प्रति आस पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। उपायुक्त ने इस दौरान सड़क किनारे लगने वाले दुकानदारों, दुध विक्रेता एवं चाय बेचने वाले दुकानदारों को सड़क किनारे कचरा फेंक कर गंदगी फैलाने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा सड़क किनारे गंदगी न फैलाएं कूड़ेदान का नियमित उपयोग करें और अपने आस पास के क्षेत्र की साफ सफाई में अपनी बहुमूल्य सहभागिता निभाएं। उन्होंने सड़क किनारे गंदगी फैलाने वालों दुकानदारों सहित आम लोगों के भी चालान काटने का निर्देश नगर पालिका के कार्यपालक अभियंता को दिया। स्वच्छता ही सेवा है अभियान कार्यक्रम के तहत् जिला के सभी प्रखण्डों एवं विद्यालयों में भी आयोजित की गई एवं विशेष सफाई अभियान चलाई गई। जिसमें प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी कर्मी एवं स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई। अभियान में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, परियोजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक मुस्तकिम अंसारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार ¨सह, जिला स्तरीय पदाधिकारियों व चेम्बर्स आफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ अन्य सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी