कलस्टर कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बसिया : महिला विकास मंडल बसिया के तत्वावधान में कुम्हारी गांव में क्लस्टर कार्यालय का उद्घाटन बतौर म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 09:38 PM (IST)
कलस्टर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
कलस्टर कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बसिया : महिला विकास मंडल बसिया के तत्वावधान में कुम्हारी गांव में क्लस्टर कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख विनोद भगत द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख विनोद भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं जागरूक होकर स्वरोजगार कर रही है यह प्रखंड के विकास हेतु शुभ संकेत है। प्रत्येक घरों में आर्थिक रूप से महिलाएं सुदृढ़ होगी तो परिवार आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में सुलोचनी देवी द्वारा प्रगति पत्र पढ़ा गया । जिसमें इस क्लस्टर में कुल 223 महिला मंडल कार्यरत हैं।जिसके द्वारा गाँव में शिक्षा, शवस्थ्य,रोजगार,अधिकार के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। वहीं सरकारी योजना मनरेगा, पेंशन,जनवितरण प्रणाली की जानकारी देना है। इस क्लस्टर में ओकबा, ममरला, लुंगटू, बनई एवं कुम्हारी पंचायत शामिल हैं। इस अवसर पर उप प्रमुख शिवराज साहू, पंचू उरांव, मेराज, निधि, प्रकाश, पुष्कर, कुणाल, विनोद, वरुण, कमाल देवी, नीलू होरो, सरिता केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी