चार अपराधी गिरफ्तार, करते थे हथियारों की सप्लाई

लीड---- निर्मल मिज के निशानदेही पर गुमला में हथियार के साथ धराए संवाद सूत्रगुमला लातेह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 09:52 PM (IST)
चार अपराधी गिरफ्तार, करते थे हथियारों की सप्लाई
चार अपराधी गिरफ्तार, करते थे हथियारों की सप्लाई

लीड----

निर्मल मिज के निशानदेही पर गुमला में हथियार के साथ धराए संवाद सूत्र,गुमला: लातेहार के गारु थाना क्षेत्र से गिरफ्तार भाकपा माओवादी का सदस्य निर्मल मिज की निशानदेही पर गुमला पुलिस ने डुमरी, पालकोट और गुमला थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए एसपी डा.ऐतहेशाम वकारीब ने बताया कि गारु में गिरफ्तार निर्मल मिज निशानदेही पर एसपी ने डुमरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। छापामारी दल ने सबसे पहले पालकोट से श्रवण सिंह को एक सिगल शॉट रायफल के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया। श्रवण सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस ने टोटो से छोटू खान उर्फ सोहेब खान को गिरफ्तार किया। श्रवण ने बताया कि वे लोग बिहार से हथियार मंगाना और माओवादियों एवं छोटे संगठनों को आपूर्ति करते हैं। श्रवण ने गारु में गिरफ्तार निर्मल मिज को .315 बोर का दो देशी हथियार सप्लाई करने की बात स्वीकार की। उसके निशानदेही पर पुलिस ने डुमरी थाना क्षेत्र के आलोक बाखला और सुरेन्द्र तिक्री को गिरफ्तार किया है। सुरेन्द्र तिर्की के पास से पुलिस से .315 बोर का एक देशी हथियार बरामद किया है। एसपी ने बताया कि श्रवण सिंह का गुमला और पालकोट थाना में आम्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। एसपी के अनुसार गुमला अैर जशपुर जिला में 10 से 12 अपराधियों के साथ निर्मल मिज आपराधिक गिरोह चलता था। गारु में निर्मल की गिरफ्तारी के बाद गुमला में चार और जशपुर में लगभग नौ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद निर्मल मिज अपराधी गिरोह का खातमा हो गया है। गिरफ्तार चारों अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी