गुमला में एटीएम हुए कैशलेश, लोग परेशान

गुमला : शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक एटीएम हैं लेकिन एक भी एटीएम से राशि की निकासी नहीं हो रही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 09:20 PM (IST)
गुमला में एटीएम हुए  कैशलेश, लोग परेशान
गुमला में एटीएम हुए कैशलेश, लोग परेशान

गुमला : शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक एटीएम हैं लेकिन एक भी एटीएम से राशि की निकासी नहीं हो रही है। यह कहा जा सकता है कि सभी एटीएम भी कैशलेश हो गए हैं। लगन का समय है और बैंक तीन दिन से बंद है। बैंक के बंद रहने और एटीएम से राशि नहीं निकलने के कारण लगन बाजार के कारोबार में जबरदस्त प्रभाव पड़ रहा है। लोग पैसे के लिए एक से दूसरे एटीएम का दौड़ लगा रहे हैं और सभी एटीएम में घूमने के बाद वे निराश होकर बरबस कह बैठते हैं कि एटीएम भी कैशलेश हरे गया है। एटीएम का तात्पर्य एनी टाइम मनी होता है। एटीएम के बाहर 24 घंटे सेवा की भी बोर्ड लगे हैं। एटीएम को 24 घंटा सेवा देना भी है लेकिन इन दिनों गुमला का एटीएम के कारण आम व खास लोग काफी परेशान है। बैंक बंद होने के कारण विड्रोल से भी निकासी नहीं हो सकता है। इन्हीं दिनों की सुविधा के लिए लोग एटीएम कार्ड बनवाते हैं लेकिन जब आपात काल स्थिति में एटीएम का लाभ लोगों को नहीं मिलता है तो वे निराश हो जाते हैं। सुबह से ही कई ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम में घुमते देखा गया। एटीएम से राशि नहीं मिलने के कारण एक व्यक्ति को अपना यात्रा भी स्थगित करना पड़ा। एटीएम सुविधा नहीं मिलने के कारण लोग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी