सरना व ईसाई के बीच खाई पैदा करने की साजिश को कांग्रेस करेगी विफल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस समाज को जोड़ने का काम करती है और भाजपा समाज को तोड़ने की राजनीति करती है। गुरुवार को बसिया प्रखंड के ईटम डोलंगसेरा बनई हाफू और सुरसांग गांवों का दौरा कर लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए डा.उरांव ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब समाज बचेगा तभी तो सदभाव रहेगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर वोट के लाभ के लिए सरना और ईसाईयों के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगाया। कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:16 PM (IST)
सरना व ईसाई के बीच खाई पैदा करने की साजिश को कांग्रेस करेगी विफल
सरना व ईसाई के बीच खाई पैदा करने की साजिश को कांग्रेस करेगी विफल

बसिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस समाज को जोड़ने का काम करती है और भाजपा समाज को तोड़ने की राजनीति करती है। गुरुवार को बसिया प्रखंड के ईटम डोलंगसेरा बनई हाफू और सुरसांग गांवों का दौरा कर लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए डॉ.उरांव ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब समाज बचेगा तभी तो सदभाव रहेगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर वोट के लाभ के लिए सरना और ईसाइयों के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगाया। कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट का संशोधन करने के पिछे आदिवासियों का जमीन छीनकर पूंजीपतियों को जमीन देने की है। उन्होंने आदिवासी समाज से जागरूक होने का आह्वान किया। डा. उरांव से लोगों ने शिकायत की कि दुकानदार द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान के लिए वे पहल करेंगे। इस अवसर पर चैतु उरांव, अभय चौधरी, जगदेव नायक, देव साहु, मुंतजीर खान विकास साहु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी