खामियों को सुधार करने का आयुक्त ने दिया गया निर्देश

बसिया : दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्रवण साय ने बुधवार को बसिया पहुंचे । बसिया में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:35 PM (IST)
खामियों को सुधार करने का आयुक्त ने दिया गया निर्देश
खामियों को सुधार करने का आयुक्त ने दिया गया निर्देश

बसिया : दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्रवण साय ने बुधवार को बसिया पहुंचे । बसिया में अनुमंडल, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में विधि व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, आपूíत, निर्वाचन, सूचना अधिकार,वन अधिकार मुख्यमंत्री जन संवाद आदि की समीक्षा की। रोकड़ पंजी,लॉग बुक आदि का अवलोकन किया। लॉग बुक संधारण में सुधार करने का आयुक्त ने निर्देश दिया। प्रखण्ड कार्यालय में आगत निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका, सेवा इतिहास पंजी, बजट कंट्रोल रजिस्टर, बिल बुक,कैश बुक,बैंक स्टेटमेंट,ऑडिट रिपोर्ट,सूचना अधिकार आदि का निरीक्षण किया। सभी पंजियों का एक मास्टर पंजी बनाने का निर्देश दिया। वहीं अंचल कार्यालय में भी विभिन्न पंजियों का अवलोकलन किया। जिसमें पूरे अंचल में 37 चौकीदार का स्वीकृत पद के स्थान पर मात्र 18 कार्यरत होने पर उन्हें भरने का निर्देश दिया। इस जांच के बाद आयुक्त श्रवण साय ने कहा कि यह नियमित कार्यक्रम में शामिल है। इसमें पंजियों का अवलोकन किया जाता है। जिसमें कमी पायी गयी है उसमें सुधार का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट बना कर तीनों कार्यालय से 15 दिनों के अंदर जो भी कमी है उसमें सुधार का रिपोर्ट मांगा जाएगा। इसके अलावे उन्होंने कहा कि योजना निरीक्षण जितना जरूरी है उतना जरूरी अभिलेख निरीक्षण भी है। इस अवसर पर डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कक्षप,एसडीओ विनोद कुमार,बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, सीओ संतोष बैठा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी