नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान बिशुनपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 01:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:32 PM (IST)
नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जागरण संवाददाता, गुमला। झारखंड की गुमला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान बिशुनपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

सीआरपीएफ 158 बटालियन और जिला पुलिस बल के सशस्त्र जवानों ने संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान 29 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, चार फीट सेफ्टी फ्यूज, चार किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 10 जिलेटिन स्टिक्स और भारी मात्रा में आइडी बनाने के कंटेनर बरामद किए गए हैं। सर्च अभियान जारी है।

निर्माण कार्य में लगी कंपनी के वाहन और मशीन फूंके

लातेहार में नक्सली संगठन माओवादी के हथियारबंद उग्रवादियों ने सोमवार रात महुआडांड़ थाना क्षेत्र के लोध गांव में नदी पर बन रहे पुल निर्माण स्थल पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उग्रवादियों ने एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल, एक जेनरेटर और एक वाइब्रेटर मशीन को जला दिया। इस घटना के बाद पुल निर्माण स्थल पर रह रहे मजदूर काफी डर गए हैं।

chat bot
आपका साथी