यात्री बस खडे़ ट्रक से टकरायी, मां बेटी की मौत

संवाद सूत्रपालकोट गुमला सिमडेगा पथ पर केंदटोली के लामदोन गांव के समीप गुरुवार की तड़के लगभग तीन बजे राउरकेला से गया जा रही तिरुपति जयबाला नामक बस पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें गया जिला बिहार के रानी गंज के मुदेसर गांव के रहने वाली खोदाइजा बीबी 65 वर्ष और उसकी 43 वर्षीया पुत्री जाहिदा खातून की मौत हो गई। इसके अलावे इस बस दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। संयोग की बात यह रही की बस का अगला चक्का ट्रक के पिछले चक्का में फंस गया जिससे कम लोग हताहत हुए। मिली जानकारी के अनुसार जहां दुर्घटना हुई वहां दो दिन से एक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:27 PM (IST)
यात्री बस खडे़ ट्रक से टकरायी, मां बेटी की मौत
यात्री बस खडे़ ट्रक से टकरायी, मां बेटी की मौत

संवाद सूत्र, पालकोट : गुमला-सिमडेगा पथ पर केंदटोली के लामदोन गांव के समीप गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे राउरकेला से गया (बिहार) जा रही तिरुपति जयबाला बस पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें गया के रानीगंज स्थित मुदेसर गांव निवासी खोदयजा बीबी (65 वर्ष) और उसकी पुत्री जाहिदा खातून (43 वर्ष) की मौत हो गई। इसके अलावा दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार जहां दुर्घटना हुई वहां खराब होने के बाद दो दिन से एक ट्रक खड़ा था। खराब ट्रक में चालक व खलासी थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी वहां से भाग निकले। दुर्घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में मरी मां बेटी बस के बोनट पर बैठी थी। बस के अगले भाग में जो लोग बैठे हुए थे उन्हें ज्यादे चोट लगी और जो पीछे बैठे थे उन्हें आंशिक चोट लगी। अंधेरा होने के कारण घटनास्थल पर लोगों को पहुंचने में देर हुई। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पालकोट पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से गुमला सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटना स्थल पर ही खोदयजा बीबी की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री जाहिदा खातून की मौत अस्पताल में हुई। वहीं खोदयजा बीबी का नाती माजिद अहमद गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। घायल बस कंडक्टर एजाज अहमद को भी सिर में चोट लगी है और उसका पैर टूट गया है। गुमला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे राउरकेला अस्पताल ले गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी