मंत्री बस पेड़ से टकरायी, बाल-बाल बचे यात्री

संवाद सूत्र, पालकोट : शनिवार की सुबह गुमला से राउरकेला जा रही मंत्री बस विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से बचने के क्रम में चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यात्री बस पालकोट प्रखंड के रकतपानी गांव में एक पेड़ से टकरा गयी लेकिन भगवान की कृपा की यात्री मामूली ष्प से चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में सवार यात्रियों को उस बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:34 PM (IST)
मंत्री बस पेड़ से टकरायी, बाल-बाल बचे यात्री
मंत्री बस पेड़ से टकरायी, बाल-बाल बचे यात्री

पालकोट(गुमला) : शनिवार की सुबह गुमला से राउरकेला जा रही मंत्री बस विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से बचने के क्रम में चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे यात्री बस पालकोट प्रखंड के रकतपानी गांव में एक पेड़ से टकरा गयी लेकिन भगवान की कृपा की यात्री मामूली रुप से चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में सवार यात्रियों को उस बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में यात्रियों को लगभग आधा घंटा बाद दूसरी बस से गंतव्य स्थल को भेजा गया। जहां पर बस पेड़ से टकरायी , वहां तीखा मोड़ है और सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं मंत्री बस पेड़ से टकरायी, बाल-बाल बचे यात्री पड़ते हैं। वहां पुल और पेड़ होने से चालक को वाहन पर नियंत्रण पाने में कठिनाई होती है। इस जगह पर पहले भी कई बार सड़क दुर्घटना हो चुकी है मगर एनएचआइ इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पालकोट पुलिस ने बस और पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी