आजसू अध्यक्ष ने जिला कमेटी का किया घोषणा

गुमला : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप नाथ साहु ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में जिला कमेटी

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 01:13 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 01:13 AM (IST)
आजसू अध्यक्ष ने जिला कमेटी का किया घोषणा
आजसू अध्यक्ष ने जिला कमेटी का किया घोषणा

गुमला : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप नाथ साहु ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में जिला कमेटी की घोषणा की। संगठन विस्तार के केन्द्रीय कमेटी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में श्री साहु ने बादल राम, भीम साहु, मुकेश महतो, अर¨वद ¨सह, सुशील उरांव को उपाध्यक्ष, गोपानीथ ¨सह को सचिव, अजय भगत, मो.मोकराबील मिरदाहा, गोलू श्रीवास्तव, सूरज महतो, दिलीप जायसवाल को सचिव, लक्ष्मीनारायण साहु को संगठन सचिव और शुभम जायसवाल को प्रवक्ता बनाया गया। शेख गयासुद्दीन, साजन नायक सहित, प्रखंड अध्यक्ष, मोर्चा एवं प्रकोष्ट के अध्यक्ष सचिव को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 21 फरवरी को दिन मंगलवार को केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो गुमला जिला के घाघरा आएंगे। घाघरा में केन्द्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आह्वान किया गया।

chat bot
आपका साथी