रन फॉर वाटर, रन फॉर लाइफ 18 को

गुमला : रन फॉर वाटर रन फॉर लाइफ के तहत गुमला जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 18 मई को मिनी मैराथ

By Edited By: Publish:Fri, 13 May 2016 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 13 May 2016 08:31 PM (IST)
रन फॉर वाटर, रन फॉर लाइफ 18 को

गुमला : रन फॉर वाटर रन फॉर लाइफ के तहत गुमला जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 18 मई को मिनी मैराथन एवं फैंसी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस के लिए आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मिनी मैराथन बालक व बालिकाओं के लिए होगी। मैराथन दौड़ टोटो से गुमला परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक होगी। जानकारी के अनुसार मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी साढ़े पांच बजे परवमीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां से बस के द्वारा प्रतिभागियों को टोटो पहुंचाया जाएगा। टोटो से मैराथन दौड़ आरंभ होगी जो थाना रोड, टावर चौक, मेन रोड, महावीर चौक होते हुए स्टेडियम में समाप्त होगी। वहीं पदाधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों लिए होने वाली फैंसी दौड़ होगी। जिसमें स्टेडियम के समीप डॉ. भीम राम अंबेडकर, परवमीर अल्बर्ट एक्का, महात्मा गांधी एवं बिरसा एग्रो पार्क में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। गुमला थाना चौक के समीप सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देंगे। वहां से फैंसी दौड़ स्टेडियम पहुंचेगी। मैराथन के दौरान प्रत्येक दो किलोमीटर में पेयजल की सुविधा एवं दौड़ के साथ एम्बुलेंस की सुविधा बहाल रखने का निर्देश सीएस को दिया है।

chat bot
आपका साथी