चार दिनों से नहीं हो रहा पेयजलापूर्ति

गुमला : गुमला में चार दिनों से पेयजल का आपूर्ति नहीं हो रहा है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान शह

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 06:57 PM (IST)
चार दिनों से नहीं हो रहा पेयजलापूर्ति

गुमला : गुमला में चार दिनों से पेयजल का आपूर्ति नहीं हो रहा है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से परेशान शहर के लोगों की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बुधवार को पेयजल स्वच्छता कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में पदाधिकारी नहीं थे जिस कारण चेंबर के पदाधिकारियों से मुलाकात नहीं हुई। एक कर्मी ने बताया कि नागफेनी इंटकवेल में बालू भर गया है। जेई विजय कुमार ¨सह इंटक वेल की सफाई करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंटक वेल में बालू भरने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद है। सफाई का काम आज पूरा कर लिया जाएगा तो कल से पेयजल आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय जाने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मो.सब्बू, सचिव अभिजीत जायसवाल, विकास कुमार, हिमांशु केसरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी