सकारात्मक सोच से होगा देश का विकास

गुमला : पुगू स्थित जतरा टाना भगत उच्च विद्यालय परिसर में 'मैं हूं चैंपियन' कार्यक्रम के तहत नेहरू यु

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jul 2015 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2015 07:23 PM (IST)
सकारात्मक सोच से होगा देश का विकास

गुमला : पुगू स्थित जतरा टाना भगत उच्च विद्यालय परिसर में 'मैं हूं चैंपियन' कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन और रीमिक्स युवा क्लब उर्मी की ओर से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर कार्तिक उरांव कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो.भूषण महतो ने कहा कि गांव व समाज का विकास युवाओं की सोच पर निर्भर करता है। युवाओं की सोच रचनात्मक और सकारात्मक होगी तो गांव समाज के साथ देश का विकास होगा। उन्होंने प्रशिक्षण के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को निखारने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अनुरोध किया। वहीं केंद्र की लेखापाल सुरीना टेटे ने नेहरू केंद्र संगठन के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य गांव के युवाओं को खेलकूद सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सही दिशा निर्देश देना है। कार्यक्रम के संचालक सह मुख्य प्रशिक्षक डोमन राम ने प्रशिक्षण से लाभ, गांव के विकास में युवाओं की भूमिका की जानकारी दी। मौके पर टाना भगत उच्च विद्यालय पुगू के प्रधानाध्यापक विनय उरांव, शिक्षक बसंत गोप, मैं हूं चैम्पियन की समन्वयक कल्पना कुमारी, युवा कोर चंचल कुमारी, अंजनी कुमारी, रश्मि विनिता ¨मज, एलिजाबेथ ¨मज, होलिका तिर्की, रमेश कुमार, कुसुम सहित प्रशिक्षु युवा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी