जंगली हाथियों ने कई घरों को किया ध्वस्त

बसिया : प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का कहर जारी है। लगातार चौथे दिन बुधवार की रात

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jul 2015 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2015 08:10 PM (IST)
जंगली हाथियों ने कई घरों को किया ध्वस्त

बसिया : प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का कहर जारी है। लगातार चौथे दिन बुधवार की रात निनई डिलगाटोली गांव में बंधना साहू, सुकरा सोरेंग, लवाकेरा चरकाटंगर गांव के मनोज लोहरा, विश्राम लोहरा, कुंदन लोहरा, भूषण लोहरा, नेहरु लोहरा, लारयुस इंदवारके घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया। वहीं घर में रखा अनाज भी खा गए। इसके गांव के ही अलावे चंद्रकिशोर भगत, बंधना साहू, बाका सोरेंग, सुकरा बिलुंग, अनिल सोरेंग, जवनी खड़ियाइन, पूर्णिमा खड़ियाइन, कर्ण सुलांकी के खेत में लगे धान के बिचड़ा को रौंद कर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी भगाने के लिये वन विभाग द्वारा न प्रयास किया जा रहा है और न ही कुछ समान दिया गया है। ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। वहीं कृषि बहुल क्षत्र में जंगली हाथी के कारण किसान अपना खेत एवं अपना घर दोनों को नहीं बचा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है।

chat bot
आपका साथी