संस्थागत प्रसव की स्थिति से हुए संतुष्ट

संवाद सूत्र, रायडीह :भारत सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम की विशेष सहालकार डा. सेफाली सक्सेना एव

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 08:12 PM (IST)
संस्थागत प्रसव की स्थिति से हुए संतुष्ट

संवाद सूत्र, रायडीह :भारत सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम की विशेष सहालकार डा. सेफाली सक्सेना एवं राज्य परिवार नियोजन कार्यक्रम के सलाहकार डा. संदीप कुमार ने बीते शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में केन्द्र के प्रसव कक्ष व एमटीसी कक्ष का अवलोकन कर वहां की पंजी का संधारण और प्रसव के उपरांत प्रसव कक्ष में भर्ती महिलाओं से उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केन्द्र में होने वाले संस्थागत प्रसव की स्थिति से दोनों चिकित्सक काफी संतुष्ट हुए। निरीक्षण के उपरांत दोनों ने बताया कि झारखंड में रायडीह के सामुदायिक स्वा. केन्द्र में संस्थागत प्रसव की स्थिति काफी अच्छी है एवं परिवार नियोजन के स्थाई विधि का उपयोग भी महिलाओं द्वारा इस केन्द्र में अच्छे औसत में कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रयास परिवार नियोजन में काफी लाभदायक साबित होगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आशुतोष तिग्गा, एमटीसी प्रभारी डा. अयोध्या कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी