विवेकानंद से प्रेरणा लेकर बढ़ें आगे

सिसई : सरस्वती विद्या मंदिर परिसर लरंगो में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती सह वार्षिकोत्सव धूमधाम

By Edited By: Publish:Mon, 12 Jan 2015 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 08:09 PM (IST)
विवेकानंद से प्रेरणा लेकर बढ़ें आगे

सिसई : सरस्वती विद्या मंदिर परिसर लरंगो में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती सह वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाई गई। मौके पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक दिनेश उरांव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हम सभी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। उनकी तरह युवा युग का निर्माण करें। भारत युवाओं का देश है। युवा शक्ति देश की दशा व दिशा बदल सकती है। पूरे देश ने नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौंपी है। झारखंड की जनता ने रघुवर दास को राज्य की कमान सौंपी है। मुझे भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आप लोगों के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा। मौके पर ग्राम सेवा संस्था द्वारा विवेकानंद आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों को नेत्र जांच किया गया। कार्यक्रम में आए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ राकेश कुमार गोप, भाजपा नेता भूपन साहु, रविद्र साहु, निरंजन ¨सह, बसंत यादव, लक्ष्मी यादव, विजय दर्शन कुजूर, संजू ओहदार, फकीर उरांव, सूरजमन साहु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी