¨हदु व सरना धर्म को एकजुट होने की जरुरत

गुमला : धर्मांतरण पर रोक के लिए हिंदु व सरना धर्म को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा, ऐसा नहीं होने पर

By Edited By: Publish:Sun, 11 Jan 2015 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jan 2015 09:36 PM (IST)
¨हदु व सरना धर्म को एकजुट होने की जरुरत

गुमला : धर्मांतरण पर रोक के लिए हिंदु व सरना धर्म को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा, ऐसा नहीं होने पर धर्मांतरण उग्रवाद जैसी जटिल समस्या बनी रहेगी। गो हत्या पर रोक के लिए भी एकजुटता दिखानी होगी। रविवार को गुमला के ¨ढढौली गांव में हिंदु जागरण मंच द्वारा आयोजित हिंदु धर्म सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ. सुमन कुमार ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि पशुधन होने के कारण गाय की तस्करी हो रही है। जब गाय बचेगा तभी देश का धर्म भी बचेगा। जातिवाद को देश का सबसे बड़ा शत्रु बताते हुए कहा कि इससे देश और समाज को केवल नुकसान उठाना पड़ा है। भारत में जातिगत आधार पर पिछड़ापन है एवं पिछडे़ वर्ग की उन्नति व सामाजिक समरसता को पुष्ट करना आरक्षण का उद्देश्य है। लेकिन जातिगत आरक्षण के कारण निहित स्वार्थ उत्पन्न न हो इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है। हिंदु कुल में जन्म मात्र ले लेने से कोई हिंदु नहीं हो जाता बल्कि उसे हिंदु होने को बोध होना जरुरी है। मुसलमानों व इसाइयों को अपना भारतीयकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां राष्ट्रीयता को लेकर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र के सुनहरे भविष्य के लिए बहुसंख्यक हिंदु समाज को एकता और जागृति के मंच को ग्रहण करने की बात कही ताकि देश का भला हो सके। इससे पूर्व सम्मेलन में गो-गौरी का विधिवत पूजन किया गया। गो की तस्करी को हिंदु व सरना धर्म के लिए एक अपमान बताया एवं इसके खिलाफ खड़े होकर इसका विरोध करने की बात कही। कार्यक्रम को संजय वर्मा, वाणी कुमार राय, श्याम कुमार साहु ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में सोमनाथ भगत, नंदन किशोर ¨सह, पलटु साहु, मनोज साहु, किशोर साहु, भैरो ¨सह खेरवार, उपेन्द्र गिरी, लाल साहब सहित काफी संख्या में हिंदु धर्मावलंबी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी