व्यापारियों को मिलेगा सहयोग : जैन भूषण

गुमला : बैंक ऑफ इंडिया गुमला शाखा के तत्वाधान में शुक्रवार को दुंदुरिया स्थित सुहागी कंप्मलेक्स में

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 07:32 PM (IST)
व्यापारियों को मिलेगा सहयोग : जैन भूषण

गुमला : बैंक ऑफ इंडिया गुमला शाखा के तत्वाधान में शुक्रवार को दुंदुरिया स्थित सुहागी कंप्मलेक्स में उद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जैन भूषण ने कहा कि व्यापारियों व उद्यमियों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उद्यमी आगे आएं बैंक सहयोग करने को तैयार है। झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई कार्य करने की बात कही साथ ही आश्वत किया कि जल्द ही लोहरदगा रोड में एक एटीएम खोला जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। मौके पर अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर आंचलिक प्रबंधक आइआर मल्लिक ने बैंकों को 25 दिसंबर तक सभी हाउस होल्ड का खाता खोलने की बात कही। मौके पर एलडीएम जितेंद्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक राकेश रंजन, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष मो. शब्बू, पदम साबू, अमित पोद्दार, हिमांशु केसरी सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी