वाद-विवाद प्रतियोगिता ज्ञान व‌र्द्धन में सहायक

गुमला : डॉन बास्को विद्यालय में शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोज

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:01 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:01 PM (IST)
वाद-विवाद प्रतियोगिता ज्ञान व‌र्द्धन में सहायक

गुमला : डॉन बास्को विद्यालय में शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि रेक्टर फादर डेविड करियेप्पा ने कहा कि छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता ज्ञान व‌र्द्धन में सहायक होती है। इससे छात्रों को संबंधित विषय के बारे में जानकारी हासिल होती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का अवसर भी प्राप्त होता है। वहीं छात्रों के बीच दो अलग-अलग वर्गो की प्रतियोगिता कराई गई। पहले वर्ग छठे व सातवीं कक्षा के लिए वाद विवाद का विषय सोशल नेटवर्किंग वरदान या अभिशाप और दूसरे वर्ग में आठवीं व नौवीं के छात्रों के लिए विषय बहुराष्ट्रीय कंपनियों का भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान था। इस प्रतियोगिता में 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले वर्ग की प्रतियोगिता में पहले की प्रतियोगिता में राहुल अग्रवाल को प्रथम, मेघा मिंज को द्वितीय स्थान मिला। जबकि दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता में आशीष टोप्पो ने प्रथम व अंजना प्रतिमा डुंगडुंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर फादर विजय सोय, ब्रदर जस्टिन, ब्रदर पाल तिर्की, माइकल ग्रेस, कैथरीन बेरोनिका, सरिता डुंगडुंग सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी