विधि व्यवस्था व साफ-सफाई की मांग

गुमला : वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने छठ पूजा से पहले सभी छ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 05:47 PM (IST)
विधि व्यवस्था व साफ-सफाई की मांग

गुमला : वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने छठ पूजा से पहले सभी छठ घाटों की सफाई, बिजली व्यवस्था व विधि व्यवस्था की उचित व्यवस्था कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि गुमला जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों के छठ घाटों में वर्षाें से छठ पूजा की जा रही है। इन स्थानों पर शांति पूर्ण ढंग से छठ पूजा हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जानी चाहिए। इसके अलावा शहर के खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की भी मांग की है।

chat bot
आपका साथी