सजा बाजार, धनतेरस आज

गुमला : धनवन्तरी जयंती को लेकर गुमला में धनतेरस का बाजार सज चुका है। मंगलवार को धनतेरस को लेकर लोग ख

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 06:43 PM (IST)
सजा बाजार, धनतेरस आज

गुमला : धनवन्तरी जयंती को लेकर गुमला में धनतेरस का बाजार सज चुका है। मंगलवार को धनतेरस को लेकर लोग खरीदारी करने को आतुर हैं। जिले में करीब एक करोड़ से ज्यादा के कारोबार होने का अनुमान है। आभूषण, इलेक्ट्रानिक, बर्तन, कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं दो पहिया वाहनों की अच्छी मात्रा में खरीद होने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि इसी माह में दुर्गापूजा का त्योहार बीतने के कारण लोग अपने जेब के वजन पर भी खास ध्यान दिए हुए हैं। शहर में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। सामग्रियों की खरीद पर निश्चित उपहार की पेशकश भी ग्राहकों को की जा रही है। गुमला के मेन रोड स्थित बर्तन दुकान महाबीर ग्लास स्टोर्स, विजय इलेक्ट्रानिक्स, महाराजा होंडा, गतिशील ऑटो में ग्राहकों की भीड़ दिख रही है। इलक्ट्रॉनिक्स दुकानों में एलसीडी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉक्सि आइटम की पर्याप्त मात्रा में रेंज उपलब्ध है। मोबाइल दुकानों में भी विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट का रेज उपलब्ध है। शहर में आभूषण की दुकानें भी सजी हुई हैं। दुकानों में पुराने व नए सिक्के पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। धनतेरस के अवसर पर लोग सोने-चांदी के आभूषण, सिक्का, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति आदि की खरीददारी करेंगे। इस बार चांदी का पुराना सिक्का प्रति 1050 रुपया, चांदी का नया सिक्का प्रति 800 रुपया, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति न्यूनतम पांच हजार एवं अधिकतम 25 हजार रुपये तक उपलब्ध है। इस धनतेरस पर वाहन की खरीदारी भी जमकर होगी। होंडा, बजाज, यामाहा, हीरो कंपनी के कई नये माडल के वाहन शो रूम में उपलब्ध हैं। काफी लोगों ने तो धनतेरस के लिए पूर्व से ही अपने वाहनों की बुकिंग करा रखी है।

chat bot
आपका साथी