कामडारा में उग्रवादी गिरफ्तार

कामडरा : कामडारा पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के लतरा गोंझुटोली गांव से पीएलएफआई उग्रवादी स

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 06:50 PM (IST)
कामडारा में उग्रवादी गिरफ्तार

कामडरा : कामडारा पुलिस ने मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के लतरा गोंझुटोली गांव से पीएलएफआई उग्रवादी सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी चक्रवर्ती राम ने बताया कि गिरफ्तार सूरज संगठन के जोनल कमांडर मेचो को पुलिस गतिविधि की जानकारी व क्षेत्र के लोगों से लेवी वसूल कर पहुंचाता था। पिछले तीन-चार महीने से संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल हुआ था।

chat bot
आपका साथी