करंज को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित

By Edited By: Publish:Wed, 13 Aug 2014 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Aug 2014 06:49 PM (IST)
करंज को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित

गुमला : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में बुधवार को हुई जिला परिषद की बैठक में भरनो प्रखंड के करंज पंचायत को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। त्रुटिपूर्ण ग्राम सभा प्रतिवेदन होने के कारण पिछले कई बैठक में प्रस्ताव पारित नही हो पाया था। जिला परिषद अध्यक्ष सतवंती देवी ने कहा कि जल्द ही संचिका सरकार को भेज दी जाएगी। ताकि आगे की कार्रवाई जल्द से जल्द हो सके। बैठक में बीआरजीएफ से बनने वाले राजीव गांधी सेवा केंद्र पर विस्तृत चर्चा की गई। इस संबंध में पाया गया कि अधिकांश भवन का निर्माण हो चुका है। लंबित भवन का जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में घाघरा प्रखंड में जिला परिषद द्वारा मार्केट शेड का निर्माण करने का निर्णय लिया गया ताकि दुकान का आवंटन कर राजस्व की वृद्धि की जा सके। बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष उषा देवी, डीडीसी अंजनी कुमार, सविंद्र सिंह, जिला अभियंता सुबल मंडल, जिला परिषद सदस्य बाबी भगत, हंदु भगत, शंभू उरांव, प्रमुख प्रेमी देवी, भैरो सिंह खेरवार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी