मुख्य खबर --- मानव मुक्ति को यीशु ने दिया था बलिदान

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 07:53 PM (IST)
मुख्य खबर  ---   मानव मुक्ति को यीशु ने दिया था बलिदान

गुमला : गुमला धर्मप्रांत के बिशप फादर पाल लकड़ा ने कहा है कि प्रभु यीशु ने मानव मुक्ति के लिए अपना बलिदान दे दिया था। रविवार को खजूर पर्व (दुख भोग रविवार) के अवसर पर संत पात्रिक महागिरजा परिसर में आयोजित मिस्सा बलिदान कार्यक्रम में उपस्थित धर्म विश्वासियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। मुख्य अधिष्ठाता के रूप में बोलते हुए विशप ने कहा कि आज ही के दिन प्रभु यीशु यरुसलम शहर में एक राजा के रूप में प्रवेश किए थे। इस दौरान लोग खजूर की डाली लेकर प्रभु यीशु का स्वागत कर रहे थे। हालांकि प्रभु यीशु यह जानते थे कि जो लोग उनका स्वागत कर रहे हैं वहीं लोग उन्हें सूली पर लटकाने की मांग करेंगे और अगले शुक्रवार को उन्हें सूली पर लटका दिया जाएगा। यह जानते हुए भी प्रभु यीशु मानव मुक्ति के लिए जानते हुए अपना बलिदान दे दिया। बिशप ने कहा कि प्रभु यीशु ने आज के दिन ही स्वयं के राजा होने की घोषणा की थी। प्रभु यीशु ने जीवन पर्यत मानव सेवा का कार्य किया था। उन्होंने लोगों से प्रभु के बताए मार्गो का अनुसरण करने की बात कही। इससे पूर्व शहरी क्षेत्र में प्रभु यीशु की शोभायात्रा भी निकाली गई। सैकड़ों धर्म विश्वासियों की उपस्थिति में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। इस अवसर पर विकर जनरल फादर सिप्रियन कुल्लू, फादर अनसेलम एक्का, फादर प्रफुल्ल, फादर सिविल, फादर रामू विसेंट, फादर अमृत, फादर एरिक, फादर थामस बारला, फादर जान, फादर मारकुल सहित काफी संख्या में धर्मविश्वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी