परिश्रम ही सफलता की कुंजी

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jul 2013 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2013 01:07 AM (IST)
परिश्रम ही सफलता की कुंजी

रायडीह : मांझाटोली पारिस के पल्ली पुरोहित फादर जान डुंगडुंग ने कहा है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। ईश्वर उन्हीं की मदद करते हैं जो अपनी मदद स्वयं करता है। वे मंगलवार को जय किसान प्लस टू विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रतियोगिता का युग है। विद्यार्थी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अर्जित करें तभी सफलता कदम चूमेगी। उन्होंने पढ़ाई के लिए कई प्रकार के टिप्स भी बताए। फादर सिप्रियन कुजूर ने भी छात्रों का स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मिस्सा पूजा की गई। वाणिज्य संकाय के नए शिक्षकों में शिक्षक पूर्णिमा सिंह, राजेन्द्र कुल्लू एवं अजय विपिन कुजूर का भी विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर फादर विजय तिग्गा, नलीन कुमार सिंह, नरेश टोप्पो, प्रभु दयाल एक्का, जेवियर कुजूर, गिरिजा नंद पांडेय, शबाना खान, ज्योति केरकेट्टा, सुषमा लकड़ा, अजय बेक, रामू तिर्की सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी