अंधेरे में रहने को विवश परगोडीह के ग्रामीण

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के परगोडीह गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिससे ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Sep 2017 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 06 Sep 2017 03:03 AM (IST)
अंधेरे में रहने को विवश परगोडीह के ग्रामीण
अंधेरे में रहने को विवश परगोडीह के ग्रामीण

पोड़ैयाहाट : प्रखंड के परगोडीह गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों ने इसको लेकर कार्यपालक अभियंता के पास कई बार आवेदन दिया। लेकिन, उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। इस बात को लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। गांव के युवा भाजपा नेता चमक लाल मंडल ने बताया कि ट्रांसफार्मर पिछले एक माह से खराब पड़ा है। गांव में कुल 160 घर है। बिजली समस्या यहां सालों भर रहती है। 50 किलोमीटर दूर पोड़ैयाहाट सदर में पावर सबस्टेशन हैं। यहां कि बिजली पोड़ैयाहाट के ¨पडारी फिडर से जुड़ा हुआ है। आए- दिन किसी न किसी कारण से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहती है। इतनी लंबी दूरी बिजली तार मेंटेनेंस के लिए मात्र एक मिस्त्री है। सिदबांक से परगोडीह के बीच तकरीबन छह पोल का तार गिर गया है। आज तक विभाग ने इसे बदलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ग्रामीण अपने जुगाड़ तंत्र से बिजली जला रहा थे। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को अविलंब तार को दुरुस्त करने और जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। नहीं तो वे विभाग के विरूद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी