स्वरोजगार से खुलेंगे विकास के द्वार

गोड्डा : स्थानीय टीचर्स कॉलोनी में रविवार को भजगो¨वद इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के साइन डिटजर्ेंट पाउडर नि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 07:02 PM (IST)
स्वरोजगार से खुलेंगे विकास के द्वार
स्वरोजगार से खुलेंगे विकास के द्वार

गोड्डा : स्थानीय टीचर्स कॉलोनी में रविवार को भजगो¨वद इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के साइन डिटजर्ेंट पाउडर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन समाजसेविका रेणु देवी एवं कृष्णानंद ठाकुर ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्थानीय स्तर पर डिटर्जेट का निर्माण कर बेरोजगारों को रोजगार की दिशा में प्रेरित करने सहित अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेट मुहैया कराने का प्रयास एक सराहनीय कदम है। कंपनी के निदेशक एमके ठाकुर ने डिटर्जेट से जुड़े व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइन क्विक एक्शन बेहतरीन क्वालिटी का डिटर्जेट पाउडर है। आम उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस अवसर पर राजेश ¨सह, अमृता झा, जन्मेजय झा, अजीत झा, समिता झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी