खनन के दौरान सुरक्षा मानकों रखें ध्यान

ललमटिया: संयुक्त सचिव कोल भारत सरकार विस्मिता तेज ने शुक्रवार को राजमहल परियोजना ललमटिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 06:15 PM (IST)
खनन के दौरान सुरक्षा मानकों रखें ध्यान
खनन के दौरान सुरक्षा मानकों रखें ध्यान

ललमटिया: संयुक्त सचिव कोल भारत सरकार विस्मिता तेज ने शुक्रवार को राजमहल परियोजना ललमटिया के विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया। यह उनका पहला दौरा था। सबसे पहले संयुक्त सचिव ने ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में अधिकारियों से साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में तय किया कि किन क्षेत्रों का निरीक्षण करना है। उसके बाद विभिन्न खनन क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आउटसोíसंग कंपनी आर आर ई पी एल, आरसीएमएल आदित्य बिरला ग्रुप कंपनी व अंबे माइ¨नग प्राइवेट लिमिटेड के कार्य स्थल को देखा। इस दौरान संयुक्त सचिव विस्मिता तेज ने एक फलदार पौधा लगाया। उनके साथ निदेशक एस के झा ने भी पौधरोपण किया। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि खनन कार्य होने के बाद डंप का समतलीकरण पौधरोपण किया जाता है। विभिन्न कंपनियों के कार्य पद्धति को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं, सचिव ने महालक्ष्मी के उस कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया। जहां 30 दिसंबर 2016 की रात्रि को भूधंसान से दो दर्जन से ज्यादा कर्मियों की मौत हो गई थी। उन्होंने घटना के संदर्भ में ईसीएल के प्रभारी महाप्रबंधक डी के नायक से जानकारी ली। नायक ने बताया कि वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। प्रभारी महाप्रबंधक डीके नायक ने सभी साइट के कार्य का ब्योरा मैप के माध्यम से दिया। कोल सचिव ने कोयला कटाई को लेकर सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए कार्य करने को कहा। कहा कि वर्किग फेस में बेंच बनाकर कार्य करें बेंच की चौड़ाई और ऊंचाई का ध्यान रखकर कार्य करें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना ना हो। इसके बाद ललमटिया खदान के सीएचपी साइट का निरीक्षण किया। जहां से कोयला का प्रेषण किया जाता है राजमहल परियोजना द्वारा लो¨डग पॉइंट से किस प्रकार कोयला का संप्रेषण होता है इसकी जानकारी ली। अधिकारियों साथ की बैठक:

संयुक्त सचिव विस्मिता तेज ने निरीक्षण के बाद एक बार फिर राजमहल हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में खनन कार्य के विकास को ले चर्चा की। इस क्रम में प्रभारी महाप्रबंधक डीके नायक ने बताया कि खनन क्षेत्र का विस्तार के लिए पूर्व में जमीन की समस्या थी लेकिन अभी बसडीहा गांव के रैयतों से जमीन मिल रही है उम्मीद है लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। थोड़ी बहुत समस्या तालझरी क्षेत्र के रैयतों से हो रही है जहां से जमीन मिलने में समस्या आ रही है। उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। मौके पर जीएम परिचालन किशोर कुमार, ओसीपी मैनेजर सतीश मुरारी, सेफ्टी ऑफिसर ओपी चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक आरआर अमिताभ, सिविल इंजीनियर मोहित चंदेल, काíमक महाप्रबंधक शिवाजीराव यादव, अंचलाधिकारी बोआरीजोर देवराज गुप्ता, आदित्य बिरला ग्रुप के मैनेजर, अंबे माइ¨नग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हेड सोमनाथ चक्रवर्ती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजा मित्रा, पुलिस निरीक्षक ललमटिया जितेंद्र कुमार ¨सह, थाना प्रभारी ललमटिया जनार्दन ¨सह के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी